Thursday, 22 November 2012

friends forever.......



 
मेरी दोस्ती का छोटा सा नजराना है
कुछ अनकही बातों को बतलाना है
कुछ गलतियां हुई थी हमसे पहले जो
कसम खानी है उन्हें ना दोहराना है
जब तक है जाँ, जब तक है जाँ !!!

हर बार बुलानेपे आऊंगा मैं
इस बार SILK ज़रूर लाऊंगा मैं
घरवालों से झूठ ही केहना पड़े तो क्या
तेरे साथ 'GOA' घूमने भी जाऊंगा मैं 
जब तक है जाँ, जब तक है जाँ !!!

तुझे परेशान करने वालों (Sumitabh) से बचाऊंगा मैं
बातों से ना माने तो, उन्हें मार के भगाऊंगा मैं
तेरी शादी में उनसे कुर्सियां उठ्वाऊंगा मैं
और झाड़ू-पोछा, बर्तन भी उनसे करवाऊंगा मैं
जब तक है जाँ, जब तक है जाँ !!!

तुम्हें भटकाने वाले तो कई मिलेंगे
पर हमेशा सही राह दिखाऊंगा मैं
तेरी सारी मुश्किलें share करूँगा मैं 
तुझे लोट-पोट होने तक हसाऊंगा मैं
जब तक है जाँ, जब तक है जाँ !!!

तू भले ही भूल जाए, ऐ दोस्त मुझे
वादा है, तुझे कभी न भुलाऊंगा मैं
चाहे मीलों दूर, किसी परदेस में भी रहूँ
हर हाल में, अपनी दोस्ती निभाऊंगा मैं
जब तक है जाँ, जब तक है जाँ !!!





Sunday, 4 November 2012

शुभ दीपावली !!!



दीपक सी ज्योति हो जीवन में हरदम 
लड्डू और गुझिये सी हो मिठास ,
फुलझरी की किरणों से रोशन हो जीवन 
किलकारियों का पटाखा हो सदा आपके पास !!!