Wednesday 14 March 2012

दो शब्द : ज़िन्दगी के










आखिर वो रौशनी कहाँ है, जिसको युवा ढूंढ रहा है


Rat-Race में फसा हुआ है , internet  में धसा हुआ है



दिखावटी जग -मग में शायद , वो खुद को ही भूल रहा है

धुंद नशे, गांजे की रेशमी झूले में वोह झूल रहा है


disco  जाना भी है ज़रूरी , और शराब पीना मजबूरी


smoke , dope  पे है आधारित , व्यक्तित्व का मापदंड भी



अंग -प्रदर्शन की होड़ लगी हो , ऐसा लागे हर युवा को


कपडे जितने कम पहने हो , सामाजिक स्टर उतना ऊँचा हो



बड़ों का आदर , छोटों को दुलार , अब तो लगे  down - market  यार


तू-तड़ाक , सबसे मज़ाक, लगे अच्छे इन्हें पश्चिमी संस्कार



नित  affair  की बातें करते, इश्क मोहब्बत खेल से लगते

Flip -Flops  से हैं सारे रिश्ते , पल में बनते झट से बिगड़ते



सदियों से चली आ रही परम्पराएं , विलुप्त होने की कगार पर खड़ी हैं


सामाजिक नियमों को बंधन कहके मिटाने में ये पूरी पीढ़ी पड़ी हैं



आज का युवा , कठिनाईयों से लड़ने के तो काबिल है

पर  computer  के घोर असर से , उपकरण बना उसका दिल है



मंजिल को जल्द पाने की आपा धापी में , रास्ते का लुत्फ्ज़ उठाना ही भूल चूका है

ढोंग ढकोसले की चका -चौंध से भ्रमित , सात्विकता से जीना ही भूल चूका है !!



ऐसी कौनसी "SUCCESS" पानी है, ऐसे किस "CAREER" में जाना है

ऐसा क्या है इन दो शब्दों में, के हर युवा इनका दीवाना है !!!






13 comments:

anam said...

नित affair की बातें करते, इश्क मोहब्बत खेल से लगते

Flip -Flops से हैं सारे रिश्ते , पल में बनते झट से बिगड़ते


mast line hai boss!!!!!

Jyoti said...

wowwww.....

Jyoti said...

simply wow...!!!

AG said...

v v well written...since 2 c sumbdy in imt writing hindi poems...plz continue :)

abhienow said...

@anam : woh lines shayad aap jaison ke kaaran hi likhi thi :P

abhienow said...

@ankit gupta : thanks sir...

abhienow said...

@jyoti : thankuu :)

Anshita said...

:D supa cool..
disco jana zaruri .. sharab majburi :D
jisne likha h bada wondrful likha h..;)

abhienow said...

@Anshita : jisne bhi likha hai matlab??

Sawai Singh Rajpurohit said...

वाह ...बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

कृपया अपने ब्लॉग पर से वर्ड वैरिफ़िकेशन हटा देवे इससे टिप्पणी करने में दिक्कत और परेशानी होती है।
" सवाई सिंह "

abhienow said...

सवाई सिंहजी : धन्यवाद!!!

ansh said...

Mast abhinav :)

abhienow said...

thanks Anshu :)