किसी ऐसे हमसफ़र की याद में लिखे गए ये चंद शब्द, उन छुपे हुए एहसासों को दर्शाते हैं, जिन्हें हम समय रहते ना समझ पाए और आजतक गुमशुदा तन्हाइयों में अपने सिसकते दिल की आहात को छुपाते , इस नीरस बेजान से जीवन को व्यतीत कर रहे हैं .
नवम्बर 5 के friday का वो पहला मेसेज
“तुम निकल गए ” पुछा हमें इस अदा से ,
के Golmaal 3 छोड़ी हमने थी आधी
और पहुंचे थे स्टेशन बड़ी जल्द - बाजी .
वो अक्रम से मिलने था Mahim जो जाना
और Andheri में फिर वडा -पाव खाना ,
गए उसको फिर छोड़ने उसके घर तक
तभी से बने हमसफ़र बोर्डर तक .
दिसम्बर से की फिर शुरू छेद -खानी
की अक्रम ने हमपे बड़ी मेहेरबानी ,
बुलाता रहा वोह उसे King-circle
जहाँ साथ जाते थे हम भी दर -असल .
यूँ लोकल में पहली दफा लेके चढ़ना
और डब्बे में लोगों का बेहद झगड़ना ,
खड़े होना दरवाज़े पे यूँ संभलकर
के धक्का लगे उसे अजनबी का .
मिला हमको कारण और बदल दिया रास्ता
थी आरती पे नज़रें और भाड़ा था सस्ता ,
साथ आरती के वो जाया करती थी गुमसुम
हमारे होने से हंसने लगी फिर वो हरदम .
एक दिन उनका मीठा खाने की ख्वाहिश जताना
और Tunga-Vihar से मेरा pastry खिलाना ,
इतने पर भी उन्हें चोकलेट फ्लेवर ना भाना
तब भी बोर्डर पे आके उनका शुक्रिया केह जाना .
करे काम ज्यादा हो दिन भर busy वो
इबादत का भी वक़्त मिलता कभी कभी ना ,
उसपे भी Basis के ऐन्वई के लफड़े
करे थर्किबाज़ी Dhaval वो कमीना .
वो खिल खिल के हँसना ,ख़ुशी से मचलना
चिढाने पे मेरे वो झट से भड़कना ,
वो कैंटीन के झगडे ,फिर रूठना मनाना
और Somadri को अकेले ice-cream खिलाना .
कहा एक दिन उसको लुखी था मैंने
थी मुझपे वो भड़की तभी इस कदर से ,
के चलना नहीं आज तुम साथ मेरे
कहा सबके आगे बिना कुछ झिझक के .
हुई मुझसे गलती जो मैंने ना मानी
लगा मैंने तो की थी बस एक शैतानी ,
लिया उसने दिल पर और बदले की ठानी
दिया झटका ऐसा हुई सबको हैरानी .
मुझको दी मेरे release की खबर
और कहा शादी होगी उसकी इसी दिसम्बर ,
लड़का हुआ पक्का उसे देखने आ रहा है
मेरे release की खबर Abhay Palak से बता रहा है .
सुनकर उड़े होश , होगा अब मुझे भी जाना
नयी जगह जाके होगा नए दोस्त बनाना ,
bekaert में जिससे लड़े बिना मेरा दिन ना गुज़र पाया
उससे दूर होने के ख्याल से ही मेरा मन घबराया .
महीनों साथ बैठे conference room की याद तो आई
पर उससे भी ज्यादा , दूर बैठी एक पागल दोस्त की फ़िक्र सताई ,
दुःख था के bekaert में हुआ मस्ती और मज़ा याद आएगा
पर उससे भी बड़ा गम था के मेरा चलो ......मेरा घर आ गया !!!! का सफ़र छुट जायेगा .............
2 comments:
बहुत खूब लिखा है..
सवाई सिंहजी : धन्यवाद!!!
Post a Comment